ऊँगलियाँ भले ही बदल जाएँ
वो थामे या मैं थामूँ
पर हाथ छोड़ भाग जाए
मेरा बेटा कभी इतना बड़ा ना हो।
अपनी बात मनाने को
भले ही मुझसे झगड़ जाए
पर बात मनाने को बात करना छोड़ दे
मेरा बेटा कभी इतना बड़ा ना हो।
उसकी जेब खर्ची से मेरी जेब खर्ची तक
देने वाली जेब भले ही बदल जाए
पर पैसे की वजह से प्यार छोड़ दे
मेरा बेटा कभी इतना बड़ा ना हो।
मेरे कंधो से उसके कंधो तक
ज़िंदगी चाहे कितनी भी बदल जाए
ज़रूरतें निभाते,अपनी फज़िम्मेदारियाँ भूल जाए
मेरा बेटा कभी इतना बड़ा ना हो।
हेम