Writer

Writer

Tuesday, 27 October 2015

वक़्त

वक़्त 
वक़्त नहीं है उनके पास
 ऐसा नहीं कि प्यार नहीं है
लेकिन ये भी तो सच है न
रिश्तों के पौधों को सींचने के लिए वक़्त ज़रूरी होता है
नहीं तो रिश्ते मुरझा जाते हैं

 ऐसा नहीं कि वो चाहते नहीं 
लेकिन एहसास भी तो नहीं 
वो दर्द का एहसास,वो कमी का एहसास
एक डर सा लगता है
उनके एहसास के इंतज़ार में मेरे एहसास मुरझा न जाए

 ऐसा नहीं कि वो जताते नहीं 
लकिन रिश्ते का छोटा सा पौधा  वक़्त की चाहत भी रखता है
वक़्त के अभाव में पौधा पेड़ तो बन ही जाएगा
लेकिन ठीक उसी तरह जैसे सड़क किनारे का पेड़ 
बगिया का पेड़ बनने की चाहत में 
उनका वक़्त पाने की चाहत में 

एक नन्हा सा पौधा
AnuYog 

15 comments:

  1. wow. very nice anu. its so true, time is not just a solution to all problems, its also a food for growth of any relationship.

    ReplyDelete
  2. Wow Anu..
    Ye ek kadwi sacchai hai...

    ReplyDelete
  3. अति सुंदर अनु. शब्दों का सुंदर प्रयोग भावों को व्यक्त करने में.

    ReplyDelete
  4. That's what my 6 yr old daughter want to say to me...............she wants time and more time.
    I can correlate with this. Great that u wrote and shared. Harry

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks...
      Every relation grow with spending quality time together.
      In the era of technology we know facebook very well instead of knowing face to face.

      Delete