*मेरी चाय*
माँ कहती है कि मैं चाय बहुत पीती हूँ
पर उन्हें क्या पता मैं चाय नहीं पीती हूँ,
बस ज़िंदगी को चुसकियों में पी थोड़ा और जी लेती हूँ
चाय जगाती भी है और सुलाती भी है
हँसाती भी है रुलाती भी है
ठंडी में गरमी का एहसास देती है
तो कभी गरमी में राहत का एहसास देती है
थकने पर सुकून का एहसास देती है
तो कभी परेशानी में हँसने का साहस देती है
कभी कभी सोच में पड़ जाती हूँ
क्या मैं चाय बहुत पीती हूँ
नहीं मैं चाय बहुत नहीं पीती, चाय के बहाने थोड़ा और जी लेती हूँ
और कभी कभी चाय के बहाने दोस्तों के साथ हाल ए दिल भी बाँट लेती हूँ
There are few hours in life more agreeable than the hour dedicated to the ceremony known as tea time- Henry James.
ReplyDeleteIn indian context it is as important as oxygen.
Loved the simplicity with which you have expressed the importance of tea in your life.
Unfortunately I don't take tea at all but result understand its importance
How appropriately worded...can't be expressed better
DeleteDon't know its fortune or unfortunate but TEA is just an excuse to enjoy n appreciate every bit of the time spend with the loved ones.
Delete🙏🏻🙏🏻🙏🏻😊