प्यार का इज़हार
लड़की की शादी
से
पहले
:
चेहरा
है तेरा झील
जैसा, आँखे तेरी
कमल है,
बिन
बोले ही सब
कुछ बोल देतीं
हैं, बड़ी भोली
तेरी शकल है,
अंदाज
है तेरा कातिलाना,
मार डालेगा मुझे
इक दिन,
यह
इजहारे मुहब्बत है, न
कोई गीत है
न कोई गजल
है,
लड़की की शादी
के
बाद
:
तेरी
मुसकुराहट ने दीवाना
बना रक्खा है
मुझको,
जी
चाहता है जी
भर के तुझे
प्यार करू,
जब
जाती है नज़र
माथे में लगे
टीके पर,
तो सोचता हूँ कि इज़हार करूं या न करूं.
:D
ReplyDeleteमेरा सवाल अभी भी वही है। ये दो अलग हैं या एक।
अगर समय रहते प्रोपोज़ करने की हिम्मत है तो पहले वाली, अन्यथा दूसरी वाली से ही जीवन भर संयम बरतना पड़ेगा
Deleteमेरा सवाल भी वही है जो पहले था. काला या लाल? :)
ReplyDeleteकविता जी माथे पर टीका लाल ही होता है
Deleteमेरा कोई सवाल नहीं है...
ReplyDeleteबस वाह वाह है।।
☺