Writer

Writer

Tuesday, 6 September 2016

प्यार का इज़हार

प्यार का इज़हार
लड़की की शादी से पहले :
चेहरा है तेरा झील जैसा, आँखे तेरी कमल है,
बिन बोले ही सब कुछ बोल देतीं हैं, बड़ी भोली तेरी शकल है,
अंदाज है तेरा कातिलाना, मार डालेगा मुझे इक दिन,
यह इजहारे मुहब्बत है, कोई गीत है कोई गजल है,
लड़की की शादी के बाद :
तेरी मुसकुराहट ने दीवाना बना रक्खा है मुझको,
जी चाहता है जी भर के तुझे प्यार करू,
जब जाती है नज़र माथे में लगे टीके पर,
तो सोचता हूँ कि इज़हार करूं या करूं.

5 comments:

  1. :D
    मेरा सवाल अभी भी वही है। ये दो अलग हैं या एक।

    ReplyDelete
    Replies
    1. अगर समय रहते प्रोपोज़ करने की हिम्मत है तो पहले वाली, अन्यथा दूसरी वाली से ही जीवन भर संयम बरतना पड़ेगा

      Delete
  2. मेरा सवाल भी वही है जो पहले था. काला या लाल? :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. कविता जी माथे पर टीका लाल ही होता है

      Delete
  3. मेरा कोई सवाल नहीं है...
    बस वाह वाह है।।

    ReplyDelete