Writer

Writer

Tuesday, 25 October 2016

इक आवाज़

इक आवाज़
ढूंढता रहता हूँ इक आवाज़ को 
कभी शब्दों में
तो कभी तस्वीरो में
जिसकी कसक से दिल मचला था 
चहेरे बहुत है यहां भीड़ में
मगर उस सा कोई नहीं 

इसी कश्मकश में कर ली
बहुत सी बातें उससे
लिख - लिख कर
शब्दों के गिरेबान में भी झाँक आये हम
मगर जो बात उस आवाज़ में थीं
वो शब्दो में नहीं 

शायद कुछ
आवाज़ों के चहेरे नहीं होते
यही सोचकर तस्वीरों को पड़ना चाहा
कोशिश बहुत की उन्हें सुनने की 
मगर जो बात उस आवाज़ में थीं
वो तस्वीर में भी नहीं

No comments:

Post a Comment