सरहद पर दिवाली
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली।
जगमग करते गली चौबारे जगमगाते आंगन उपवन ।
सजी हुई पूजा की थाली, आनन्दित हर मन चितवन ॥
सजे हुए मेरे बंधु बांधव वह हर्षोल्लास की दीवाली।
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली ॥
सरहद पर हूं खडा सोचता, इस बार तो घर को जाऊँ मैं ।
फिर वही पहले की भांति उन्मुक्त हो दीप जलाऊँ मै ॥
स्वछंद उडूँ उस नील गगन में, शाख शाख पर जाऊँ मैं ।
घर घर जा शुभकामनाएँ दूँ और शुभकामनाएँ पाऊँ मैं ॥
भूलाए नही भूलती मुझको जगमग रात मोतियों वाली ।
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली ॥
पर दूसरे ही पल खडे सरहद पर फ़र्ज याद आता है मुझको, और याद आती है वह शपथ देश पर मरने वाली ।
ख़ुब जगमग करो रोशनी, धूमधाम से मनाओ दिवाली,
जब तक हूँ मैं खड़ा सरहद पे न पडने दूँगा छाया काली ॥
बस इतना कर देना मेरे मित्रों, कुछ दिए भेज देना सरहद पर लगा बाती प्रेम वाली । क्योंकि
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली ॥
हेम शर्मा
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली।
जगमग करते गली चौबारे जगमगाते आंगन उपवन ।
सजी हुई पूजा की थाली, आनन्दित हर मन चितवन ॥
सजे हुए मेरे बंधु बांधव वह हर्षोल्लास की दीवाली।
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली ॥
सरहद पर हूं खडा सोचता, इस बार तो घर को जाऊँ मैं ।
फिर वही पहले की भांति उन्मुक्त हो दीप जलाऊँ मै ॥
स्वछंद उडूँ उस नील गगन में, शाख शाख पर जाऊँ मैं ।
घर घर जा शुभकामनाएँ दूँ और शुभकामनाएँ पाऊँ मैं ॥
भूलाए नही भूलती मुझको जगमग रात मोतियों वाली ।
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली ॥
पर दूसरे ही पल खडे सरहद पर फ़र्ज याद आता है मुझको, और याद आती है वह शपथ देश पर मरने वाली ।
ख़ुब जगमग करो रोशनी, धूमधाम से मनाओ दिवाली,
जब तक हूँ मैं खड़ा सरहद पे न पडने दूँगा छाया काली ॥
बस इतना कर देना मेरे मित्रों, कुछ दिए भेज देना सरहद पर लगा बाती प्रेम वाली । क्योंकि
याद बहुत आती है मुझको वह सुंदर पंक्ति दीयों वाली ॥
हेम शर्मा
बोहोत ही सशक्त प्रस्तुतीकरण भावनाओं का वो भी हर उस जवान की जो सरहद पर पहरा देता है ताकि हम यहाँ चैन से सो सकें
ReplyDeleteवीर रस की कविता, भाव विभोर कर दिया आपने हेम जी!
ReplyDelete